पृष्ठ

शुक्रवार, 4 मार्च 2016

गायब स्मार्ट सिटी

बजट से स्मार्ट सिटी गायब रहा. जिस स्मार्ट इंडिया की बात हमेशा प्रधानमंत्री जी करते रहे ऐन वक़्त पर उसकी कोई सुध नहीं ली गयी. बजट में सरकार की बाजीगरी आगामी चुनावों को देखते हुए सन्न कर देने वाली है.
सरकार का बजट 'ग्रामीण भारत' का बजट कहा जा रहा है. ऐसा हो भी क्यों न इस साल चार राज्यों में चुनाव होने हैं और उनमें वोट डालने यही भारत जायेगा। 
इस बजट में सरकार ने अमीरों से लेकर गरीबों को देने की कोशिश की है. ज्यादा आमदनी और महँगी गाड़ियों पर अतिरिक्त सरचार्ज से वसूलकर गरीबों को गैस कनेक्शन दिए जायेंगे। इसमें एक की जेब से निकालकर दूसरे की जेब में डालने जैसी बात है. इस लेन-देन में सरकार अपना चुनावी फायदा उठा ले जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र पर खर्च सरकार तो करेगी लेकिन कैसे इसका कोई प्रारूप नहीं बताया गया. देखना होगा कि चुनावों को देखते हुए वित्त मंत्री ने जो दांव  खेल है वो कितना फायदेमंद रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें