तुम्हारे होने से दुनियाँ खूबसूरत लगती है .
तुम्हारी आवाज़ से तन्हाई गुनगुनाती है |
'चाँद कहीं आसपास ही होता है,...
जब तुम होती हो .
आसपास ही बिखर जाती है चाँदनी ...
और हाँ ! मैंने समेटकर रख ली है वही चाँदनी,
उसे खर्च करूँगा बड़ी कंजूसी से ......
हर रात को जब अँधेरा ज्यादा होगा और नींद नहीं आयेगी |
तब नहीं करूँगा तुम्हें परेशान msg या call से ..
नाराजगी नहीं है मगर
..नहीं चाहता इस मर्ज़ की दवा ,,,
उस तड़प को जी लेना चाहता हूँ .|
अजीब पागलपन है ना ?...
मगर, इस बार तुम्हारी यादों को जीना चाहता हूँ | .
गैरमौजूदगी में, तुम्हें जी भर के महसूस कर लेना चाहता हूँ ..|
देखना चाहता हूँ कि - 'मुझमें कितनी गहराई तक उतर गई हो तुम....
इस बार मापना चाहता हूँ वो रिक्तता (खालीपन). जिसे तुम छोड़ जाती हो...
हर बार, छुट्टियों में....!
- "विनय "
तुम्हारी आवाज़ से तन्हाई गुनगुनाती है |
'चाँद कहीं आसपास ही होता है,...
जब तुम होती हो .
आसपास ही बिखर जाती है चाँदनी ...
और हाँ ! मैंने समेटकर रख ली है वही चाँदनी,
उसे खर्च करूँगा बड़ी कंजूसी से ......
हर रात को जब अँधेरा ज्यादा होगा और नींद नहीं आयेगी |
तब नहीं करूँगा तुम्हें परेशान msg या call से ..
नाराजगी नहीं है मगर
..नहीं चाहता इस मर्ज़ की दवा ,,,
उस तड़प को जी लेना चाहता हूँ .|
अजीब पागलपन है ना ?...
मगर, इस बार तुम्हारी यादों को जीना चाहता हूँ | .
गैरमौजूदगी में, तुम्हें जी भर के महसूस कर लेना चाहता हूँ ..|
देखना चाहता हूँ कि - 'मुझमें कितनी गहराई तक उतर गई हो तुम....
इस बार मापना चाहता हूँ वो रिक्तता (खालीपन). जिसे तुम छोड़ जाती हो...
हर बार, छुट्टियों में....!
- "विनय "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें