गर्मियां आने
वाली हैं और ज्यादा पानी पीने की सलाह हर कोई देने की होड़ में है। और सही भी है कि
गर्मियों में हमारे शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत होती है इसलिए अधिक पानी पीना
चाहिए। लेकिन छः माह के बच्चों को पानी नहीं पिलाना चाहिए क्योंकि उन्हें संक्रमण
होने का खतरा रहता है. सिद्धार्थनगर जिले में ग्रामीण क्षेत्र नब्बे फीसदी से
ज्यादा है और वहां कई तरह के चलन हैं इन्हीं चलनों में ये देखा गया कि छह माह से
कम उम्र के शिशुओं को पानी चटाने की प्रवृत्तियां भी देखीं गयीं। महिलाओं को लगता
है कि बच्चा प्यासा है, इसलिए गर्मियों की शुरुआत में इन शिशुओं को
संक्रमण से बचाने के लिए जिले में 'नो वाटर कैंपेन' की शुरुआत की।
जिसमें बजट न
होने के कारन जीरो बजट इनोवेटिव प्लानिंग की गयी. जिला स्वस्थ भारत प्रेरक विनय
कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह और जिला पोषण विशेषज्ञ बुद्धदेव कुमार
के साथ मिलकर इस प्लान को तैयार किया और जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी
एवं मुख्या सेविकाओं को इसका प्रशिक्षण दिया।
शुक्रवार 12 अप्रेल को मिठवल ब्लॉक में जिला स्वस्थ भारत प्रेरक विनय कुमार ने जिला पोषण
विशेषज्ञ बुध्ददेव कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका वर्मा के साथ
मुख्य सेविकाओं को इस जागरुकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अभियान की शुरुआत
की.
साथ ही 15 अप्रेल को शोहरतगढ़ के आंगनवाड़ी केंद्रों पर
जाकर गतिविधयां आयोजित करवाई और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
We
have decided to go with Handmade contents & Visual contents utilizing CAS
Smartphone given to AWWs as a Medium.
As
there is no budget allotted. We are working on zero budget plans-:
1.
Organizing
Rangoli, Poster Making, Slogan Writing competition among Beneficiaries AWWs,
LS and Poshan Sakhis at Block, Sector and AWCs.
2.
Digital
Banners-Posters and Video content has been provided to CDPOs, LSs, AWWs and
Poshan Sakhis through whatsapp and social media.
3.
Videos
of officials speaking about campaign and its importance of No Water during
summer for a child under six month of age.
4.
Utilizing
Regional Media for spreading the awareness by maximum coverage of
activities/planning conducted at Block, Sector and AWCs level.
Planning and Orientation at District, Block and AWC level-:
SBP Vinay Kumar Presenting Action Plan with DNS to
CDPO and Lady Supervisors and Poshan Sakhi in Mithval Block on 12
April 2019.
Lady Supervisors asked to ensure activities of campaign
conducted at AWC and report us.
On 15 April 2019, SBP Vinay Kumar with DNS
participated in Mamata Divas and oriented AWWs about Action Plan at
Gadakul AWC of Shauharatgarh block.
SBP helped them to combine the activities with Mamata
Divas as target audience is the same and AWWs conducted slogan, poster
and Shapath activities.
Poster
Making and Slogan Writing Competition to engage them into message-:
15 अप्रेल को शोहरतगढ़ के आंगनवाड़ी केंद्र गढ़कुला पर Poster making and Slogan Writing गतिविधयां आयोजित करवाई और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को
प्रेरित किया।
आंगनवाड़ी
केन्द्रो पर रंगोली बनाकर महिलाओं को ज्यादा रंगो के खाद्य पदार्थ खाने को प्रेरित
किया गया. साथ ही नो वाटर अभियान का संदेश भी दिया गया. चित्रों में सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक के आंगनवाड़ी
केंद्र Shahpur
पर रंगोली के जरिए संदेश
दिया गया.
OATH for #NoWaterOnlyBreastfeeding
Campaign-:
छह माह से कम उम्र के बच्चे को पानी न पिलाने के लिए स्वयं एवं अपने आसपास की
धात्री माताओं को जागरूक करने के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वस्थ
भारत प्रेरक विनय कुमार ने शोहरतगढ़ ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर प्रतिभाग
किया और लाभार्थियों को नो वाटर अभियान का महत्त्व बताया।
Media Coverage of starting the campaign
helped us to spread the information to AWWs and motivated stakeholders involved
in planning and implementation. We sent the Press Release of implementation of
our planning
Digital Banner, Poster and Video Content -:
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले कैश सॉफ्टवेयर के लिए स्मार्टफोन को उपयोग करते
हुए हमने इस अभियान में डिजिटल कंटेंट को
उनतक पहुंचाने का प्लान किया है. इसमें बजट भी नहीं खर्च होगा और संदेश आकर्षक रूप
से पहुंच जाएगा। डिजिटल माध्यम के रूप में मुख्यतः व्हाट्सएप को प्रयोग किया जा
रहा है. जिले स्तर पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में सभी सीडीपीओ और मुख्या सेविकाएं
जुडी हैं और ब्लॉक स्तर परं सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. इसी अनुक्रम के जरिये हम कंटेंट भेज रहे हैं.
सेम्पल पोस्टर्स स्वस्थ भारत प्रेरक विनय कुमार ने बनाये हैं, जिनमें ऑडिएंस को ध्यान में रखते हुए संदेश लिखे गए हैं. इसी तरह के कई पोस्टर्स और वीडियो डिजिटली भेजे जा रहे हैं. इन्हीं डिजिटल पोस्टर्स से आंगनवाड़ी अपने हाथोंसे पोस्टर्स बना रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें